HDFC CSP Opening Process / आपको ये पता है CSC से CSC VLE को HDFC का CSP मिलेगा क्या आप ये जानते है इसका प्रोसेस क्या कैसे मिलेगा HDFC का CSP , नही तो आप सही जगह आए हो / यहाँ पर आपको A2Z जानकारी मिलेगा HDFC का CSP बिल्कुल फ्री में कैसे लेते है, अगर आप एक CSC संचालक हो तो | और क्या प्रोसेस इन सब की जानकारी मिल जायेगा, यहाँ पर आपको जितना जानकारी मिलेगा अभी तक आपको कोई नही दिया होगा | लास्ट तक जरुर पढ़े | HDFC CSP Opening Process
चलिए जानते है CSC से HDFC का CSP Opening Process in Free
Step One, HDFC CSP लेना है Free में तो, आपके पास CSC (Common Service Center) का id password होना चाहिए, CSC का id password कैसे लेते है Free में यहाँ जाने Click Here
Step Two, bankmitra.csccloud.in यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है | याद रखे रजिस्ट्रेशन करते वक़्त IIBF और Character (चरित्र) सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा, अगर नही है तो No में Select करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हो ,सर्टिफिकेट बाद में भी अपलोड कर सकते है
Step Three, अपने District Manager के यहाँ जाकर अपना HDFC का Current Account खुलवाना होगा | आप चाहो तो Current Account पहले खुलवा सकते हो, बाद में Bank mitra Portal में रजिस्ट्रेशन कर सकते हो
Step Four, IIBF (Indian Institute of Banking & Finance) का एग्जाम देना होगा इसके लिए पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है | IIBF के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना है कितना पे करना है, यहाँ पर पूरी जानकारी मिलेगा Click Here
Step Five, Character (चरित्र) सर्टिफिकेट बनवाना होगा (चरित्र) सर्टिफिकेट दो प्रकार होता है एक अपने नजदीकी थाना में जाकर बना सकते हो, और एक SP के यहाँ से | (चरित्र) सर्टिफिकेट के बारे में एक स्पेसल Post आने वाला है , आप चाहो तो मेरे इसी वेबसाइट पर नज़र रख सकते हो
Step Six, CSP सर्विस को चालू करवाने के लिए एक समझौता (Agreement ) होता है वो Agreement आप अपने District Manager के यहाँ से करवा सकते हो | हाला की यहाँ पर आपको Agreement फाइल डाउनलोड लिंक मिलेगा लेकिन हो सकता है, आपके डिस्ट्रिक में कुछ अलग नियम हो | इस लिए आप अपने DM से एक बार Contact जरुर कर ले Agreement Download Link Click Here HDFC CSP Opening Process
अब आगे का प्रोसेस District Manager और CSC करेगा | बस आपको ये 6 काम कर लेना है और सिर्फ वेट करना है जितना जल्दी होगा आपको BC Code मिल जायेगा | तो उमीद करता हु पूरी जानकारी आपको मिल गया होगा | अगर कुछ पूछना है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे | और भी इसी तरह की जानकारी पाने के लिए मेरे इस वेबसाइट पर नज़र रख सकते हो ,
Post a Comment
0 Comments