किसानों को लिए गुड न्यूज़! पशु क्रेडिट कार्ड स्कीम में मिल रहा है बिना ब्याज का लोन
अगर कोई किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेता है तो उसे सामान्य ब्याज दर पर लोन मिलेगा
साल 2022 तक किसानों की आमदनी (Farmers' income) दोगुनी करने के मकसद से सरकार लगातार काम कर रही है. इस कड़ी में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की तर्ज पर पशुधन क्रेडिट कार्ड (Pashu Credit Card) योजना शुरू की गई है. इस योजना में भी किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है.
यह लोन पशुपालन (Animal Husbandry) को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है. इस योजना के तहत मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन, गाय-भैंस पालन के लिए किसानों को कर्ज दिया जाता है. अगर कोई किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेता है तो उसे सामान्य ब्याज दर पर लोन मिलेगा. और इसके लिए उसे कोई वस्तु गिरवी भी रखनी होगी. यहां भी अगर किसान एक साल के भीतर लोन की राशि का भुगतान करता है तो उसे ब्याज छूट का लाभ मिलेगा
हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. ज्यादा लोन लेने पर कैसे बनवाएं पशु क्रेडिट कार्ड - Pashu Credit Card के लिए अपने बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा. - बैंक में इसके लिए एक एप्लीकेशन जमा करनी होगी. - आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर आपका पशु केडिट कार्ड बन जाएगा.
- एप्लीकेशन के साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो समेत कुछ जरूरी - दस्तावेज जमा करने होंगे. - ध्यान रखें कि यह योजना केवल हरियाणा के निवासियों के लिए है.
Post a Comment
0 Comments